शादी की सभी विधियां पूरी करके,
शादी की सभी विधियां पूरी करके, पापा ने बेटी को डोली में बैठाया! अभी डोली 50-60 कदम ही चली होगी कि दुल्हन भागती हुई वापस अपने घर आई! सभी घर वाले, रिश्तेदार यह देखकर हैरान-परेशान हुए। दुल्हन सीधे अपने रूम की ओर भागी, मां पीछे-पीछे गई और पूछा, बेटी आखिर हुआ क्या है? इस तरह पहली बार घर वापस आना "अशुभ' होता है! दुल्हन बोली, आपको "शुभ-अशुभ' की पड़ी है, यहां मेरा चार्जर छूट गया है, उसी के लिए यहां भागती हुई आई हूं! आज रात को whatsapp और facebook पर सभी दोस्त मुबारकबाद' देंग
Comments
Post a Comment