शादी की सभी विधियां पूरी करके,

शादी की सभी विधियां पूरी करके, पापा ने बेटी को डोली में बैठाया! अभी डोली 50-60 कदम ही चली होगी कि दुल्हन भागती हुई वापस अपने घर आई! सभी घर वाले, रिश्तेदार यह देखकर हैरान-परेशान हुए। दुल्हन सीधे अपने रूम की ओर भागी, मां पीछे-पीछे गई और पूछा, बेटी आखिर हुआ क्या है? इस तरह पहली बार घर वापस आना "अशुभ' होता है! दुल्हन बोली, आपको "शुभ-अशुभ' की पड़ी है, यहां मेरा चार्जर छूट गया है, उसी के लिए यहां भागती हुई आई हूं! आज रात को whatsapp और facebook पर सभी दोस्त मुबारकबाद' देंग

Comments

Popular posts from this blog