एक आदमी एक दस साल के लड़के
एक आदमी एक दस साल के लड़के के साथ सैलून पर पहुंचा और बोला कि उसे पास ही कहीं जरूरी काम से जाना है, इसलिए वह पहले उसकी कटिंग कर दे। नाई ने उसकी कटिंग कर दी तो उसने एक बच्चे को अपने स्थान पर कुर्सी पर बैठाया। उसके सिर पर प्यार से हाथ फेरा और कहा, "आराम से कटिंग कराना। अंकल को तंग मत करना।' इतना कहकर आदमी वहां से चला गया। बार्बर ने लड़के की कटिंग की, उसे कुर्सी से उतारा और कहा, "तू उधर बैठ जा। तेरे डैडी अभी आते होंगे।' बच्चा: वे मेरे डैडी थोड़े ही थे। बार्बर: तो अंकल होंगे, बेटा। बच्चा: नहीं। बार्बर: तो कौन थे वो? बच्चा: मुझे क्या पता कौन थे? मैं तो गली में खेल रहा था तभी वे आकर बोले कि फ्री में कटिंग कराएगा? मैंने कहा, कराऊंगा और मैं उनके साथ यहां चला आया।
Comments
Post a Comment