गर्लफ्रेंड:-"जानू तुम बहुत बदल गए हो,

गर्लफ्रेंड:-"जानू तुम बहुत बदल गए हो, कल रात मेरे मैसेज का रिप्लाई भी नही किया। ब्वॉयफ्रेंड-"नही जानू, काम में बिजी था। गर्लफ्रेंड:-"दो-तीन दिन से तुम काम का बहाना बना रहे हो मुझसे कुछ छुपा रहे हो? ब्वॉयफ्रेंड-"नही जानू,थोड़ी टेंशन है। गर्लफ्रेंड:-"नहीं तुम हमेशा मुझसे अपनी टेंशन छुपाते हो,मुझे बताओ क्या प्रोबलम है हम दोनों मिलकर सलूशन निकालेंगें। ब्वॉयफ्रेंड- "तो ले सुन...बायलर पंप का वायरिंग टेम्प बहुत जल्दी-जल्दी बढ़ रहा है। उसमें अब नॉर्मल साउंड भी आ रहा है,लुबरिकेंट ऑयल प्रेशर तो सही है मुझे लगता है डिस्चार्ज वॉल्व पूरी तरह से ओपन नही हो रहा है। लेकिन कंट्रोल रुम में फीडबैक तो ओपन का आ रहा है, लगता है C&I का प्रॉब्लम है। गर्लफ्रेंड:-"ओके जानू, मैं जाती हूं मां बुला रही है।

Comments

Popular posts from this blog