मंगलू ने नया लैपटॉप लिया। ख
मंगलू ने नया लैपटॉप लिया। खुश होकर घर गया, लेकिन शाम को ही गुस्से में वापस दुकानदार के पास पहुंच गया। मंगलू- यह लैपटॉप बेकार है। इसमें पुराने कम्प्यूटर की फाइलें कॉपी ही नहीं हो रहीं। दुकानदार- यह तो हो ही नहीं सकता। यह एकदम लेटेस्ट लैपटॉप है। क्या आप बता सकते हैं कि आप कम्प्यूटर से लैपटॉप में फाइल कैसे कॉपी कर रहे थे। मंगलू दुकानदार को अपने घर ले गया। उसने अपना कम्प्यूटर चालू किया और माउस से राइट क्लिक करके फाइल कॉपी की। फिर कम्प्यूटर से माउस निकाला और लैपटॉप में लगा दिया और राइट क्लिक करके बोला, 'देखो, पेस्ट का ऑप्शन ही नहीं रहा!' दुकानदार वहीं बेहोश हो गया।
Comments
Post a Comment