पुलिस चोर का पीछा करते हुए छगन
पुलिस चोर का पीछा करते हुए छगन के पास पहुंची। पुलिस : तुमने चोर को कहीं देखा। छगन : जी आप यहां से जाओगे तो चार गली आएंगी। चौथी गली में जाओगे तो चार बिल्डिंग आएंगी। चौथी बिल्डिंग में जाओगे तो चार फ्लोर आएंगे। चौथे फ्लोर पर जाओगे तो चार कमरे आएंगे। चौथे कमरे में जाओगे तो चार अलमारियां आएंगी। चौथी अलमारी में चार लॉकर होंगे। चौथे लॉकर मे "गीता’ रखी होगी। मैं उसकी कसम खाकर कहता हूं कि मैंने चोर को नहीं देखा।
Comments
Post a Comment