5 मिनट में बनेगा यह हॅाट चॅाकलेट.


5 मिनट में बनेगा यह हॅाट चॅाकलेट. जब मन चाहे तुरंत बनाएं और पिएं...

एक नज़र
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियनकितने लोगों के लिए : 1 - 2समय : 5 से 15 मिनटकैलोरी : 77मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
1 कप दूध
डेढ़ चम्मच कोको पाउडर
2 चम्मच चीनी
2 बूंद वनिला एसेंस
सजावट के लिए
क्रीम
मार्शमैलोज़
चॅाकलेट सिरप
विधि
- एक कप में कोका पाउडर, चीनी और 1-2 चम्मच दूध डालकर अच्छे से फेंट लें.(वॉलनट पुडिंग)
- अब इस मिक्स को एक पैन में डालें और बाकी का दूध भी इसमें मिला लें.(ब्राउनी के लड्डू)
- पैन को गैस पर रख कर गर्म करें. जैसे ही दूध गर्म हो जाए, उबाल आने से पहले ही तुरंत वनिला एसेंस की 2 बूंद डालें और गैस बंद कर दें.
-फिर इस दूध को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें.(घर पर बनाएं ब्लैक फॉरेस्ट केक)
- हॅाट चॅाकलेट तैयार है. इसे क्रीम, मार्शमैलोज़ और चॅाकलेट सिरप से गार्निश करके सर्व करें.
×

Comments

Popular posts from this blog